के एक IAS का ट्रांसफर और 3 को प्रोमोशन
10वीं व 12वीं के बच्चों के साथ शुरुआत
बैठक में मौजूद रहे स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि बैठक में स्कूलों के खोले जाने सहमति बन गयी है. उन्होंने बताया कि बैठक में ये भी तय किया गया है कि लॉकडाउन के बाद से बंद पड़े स्कूलों व कॉलेजों में बुधवार को पढ़ाई की शुरुआत करने की अनुमति दे दी जाएगी. इसकी शुरुआत 10वीं व 12वीं के बच्चों के साथ की जाएगी. स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लॉकडाउन के दौरान जारी सख्ती में कई प्रकार से राहत दी गयी है. जैसे-जैसे हालात में सुधार होंगे, और भी राहत दी जाएगी. इसे भी पढ़ें- कोरोना">https://lagatar.in/before-taking-corona-vaccine-you-have-to-register-on-the-app-know-important-things/10237/">कोरोनावैक्सीन लेने से पहले एप्प पर करना होगा रजिस्ट्रेशन, जान लें जरूरी बातें
शादी समारोहों जैसे आयोजनों में भी राहत
राज्य सरकार ने शादी समारोहों जैसे आयोजनों में भी थोड़ी राहत देते हुए बाहर मैदान में हुए आयोजनों में 300 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी है. जबकि होटल या बैंक्वेट हाल के अंदर आयोजन पर 200 लोगों को ही अनुमति दी गयी है. धार्मिक आयोजनों अथवा अनुष्ठानों में भी 200 लोगों को हिस्सा लेने की अनुमति दी गयी है. हालांकि स्वीमिंग पुल पार्क और सिनेमा घरों को बंद रखने का फैसला सरकार ने किया है. इसे भी पढ़ें-लोकेश">https://lagatar.in/lokesh-chaudhary-on-three-days-police-remand-ranchi-police-will-reveal-the-secret-of-aggarwal-brothers-murder-case/10233/">लोकेशचौधरी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर, अग्रवाल बंधु हत्याकांड का राज खुलवाएगी रांची पुलिस